ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला प्रशासन के तत्वावधान में गणतंत्र दिवसीय सप्ताह सांस्कृतिक समारोह के तत्वावधान में आयोजित छह दिवसीय सांस्कृतिक समारोह के तीसरे दिन सोमवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में रायना पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल, आदर्श पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विधालय पोड़ैयाहाट, निर्मल संगीतालय तथा नटराज द्वारा नृत्य, गायन, वादन एवं अभिनय विधाओं में प्रस्तुत एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने दर्शकों एवं श्रोताओं का मन मोह लिया।
बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी सह आयोजन समिति अध्यक्ष बैद्यनाथ उरांव तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यपालक दंडाधिकारी मोनिका बास्की ने अपनी उपस्थिति से प्रतिभागियों एवं आयोजन समिति सदस्यों की हौसला अफजाई की। कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति सदस्य अमरेंद्र सिंह "बिट्टू" ने किया। दो सदस्यीय निर्णायक मंडली में अधिवक्ता मो. असलम परवेज एवं सुनील कुमार मित्रा शामिल थे। इस अवसर पर आयोजन समिति सदस्य सुरजीत झा, दिलीप तिवारी, मनीष कुमार सिंह, मो. इम्तियाज, मो. इस्लाम एवं नवल बिहारी झा के अलावा संगीत प्रेमी गणमान्यों में अमित कुमार राय, अखिल कुमार झा, सत्यकाम राहुल, दयाशंकर, अनंत कुमार तिवारी सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें