ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला प्रशासन के तत्वावधान में गणतंत्र सप्ताह क्रीड़ा समारोह समिति द्वारा आयोजित गणतंत्र कप कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग के खिताब पर जहां बेथल मिशन स्कूल ने आकाशदीप एकेडमी को पराजित कर खिताब अपने नाम किया वहीं बालिका वर्ग के खिताब पर सेंट थॉमस ने बेथेल मिशन को तथा पुरुष वर्ग के खिताब पर नारायणी एकेडमी मेहरमा ने हुलुक पर को पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। प्रतियोगिता में बालक एवं पुरुषों की कुल 10 तथा बालिकाओं की आठ टीम शामिल थे। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आई टीम को डीएवी गोड्डा की प्राचार्या, आयोजन समिति सदस्य सुरजीत झा, इम्तियाज भारती , कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन अनिता माल एवं नीलिमा कुमारी के हाथों ट्रॉफी, टी शर्ट एवं मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में समिति सदस्य सह रेफरी शक्ति कुमार एवं प्रियव्रत परमेश के अलावा रिशु आनंद, लीला सोरेन एवं आदित्य कुमार की भूमिका सराहनीय रही।
Godda News: बेथल, सेंट थॉमस एवं नारायणी ने किया गणतंत्र कप कबड्डी पर कब्जा
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला प्रशासन के तत्वावधान में गणतंत्र सप्ताह क्रीड़ा समारोह समिति द्वारा आयोजित गणतंत्र कप कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग के खिताब पर जहां बेथल मिशन स्कूल ने आकाशदीप एकेडमी को पराजित कर खिताब अपने नाम किया वहीं बालिका वर्ग के खिताब पर सेंट थॉमस ने बेथेल मिशन को तथा पुरुष वर्ग के खिताब पर नारायणी एकेडमी मेहरमा ने हुलुक पर को पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। प्रतियोगिता में बालक एवं पुरुषों की कुल 10 तथा बालिकाओं की आठ टीम शामिल थे। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आई टीम को डीएवी गोड्डा की प्राचार्या, आयोजन समिति सदस्य सुरजीत झा, इम्तियाज भारती , कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन अनिता माल एवं नीलिमा कुमारी के हाथों ट्रॉफी, टी शर्ट एवं मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में समिति सदस्य सह रेफरी शक्ति कुमार एवं प्रियव्रत परमेश के अलावा रिशु आनंद, लीला सोरेन एवं आदित्य कुमार की भूमिका सराहनीय रही।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें