Godda News: लाइफलाइन एक्सप्रेस पोड़ैयाहाट के तैयारी के लिए उपयुक्त ने समीक्षा बैठक की



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 20.01.2024 को उपायुक्त, गोड्डा जिशान कमर के द्वारा लाइफलाइन एक्सप्रेस, पोड़ैयाहाट के तैयारियों के संबंध में समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों से आवश्यक जानकारियां ली गई । समीक्षा के दौरान उपायुक्त  के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र, पोड़ैयाहाट में मूलभूत सुविधाएं पेयजल, बिजली, शौचालय, रोगियों की रहने के लिए बेड सहित डॉक्टर्स की उपलब्धता दवा की उपलब्धता एवं चिकित्सा के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ताकि रोगियों को किसी भी परेशानियों का सामना ना करना पड़े। ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम पूर्व रेलवे और जिला प्रशासन, गोड्डा के सहयोग से इम्पैक्ट इंडिया फाउण्डेशन के द्वारा "हॉस्पिटल ऑन व्हील्स" की तर्ज पर आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त रेलगाड़ी 'लाइफलाइन एक्सप्रेस के माध्यम से गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन पर दिनांक-27.01.2024 से 15.02.2024 तक संचालित किया जाएगा। इसके अंतर्गत जिलेवासियों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएगी। लाइफलाइन एक्सप्रेस 07 वातानुकूलित कोचों से युक्त रेलगाड़ी है, जिसमें 02 ऑपरेशन थिएटर, डाक्टर्स, पारामेडिकल स्टाफ के बैठने की व्यवस्था, स्त्री रोगों की जांच से संबंधित विशेष व्यवस्था की जा रही है। लाइफलाइन एक्सप्रेस के माध्यम से नाक, कान, गला संबंधी रोगों की ओपीडी जांच एवं सर्जरी, बहरेपन की जांच , निःशुल्क श्रवण यंत्र का वितरण, आंखों के रोगों की ओपीडी जांच , अंधेपन की जांच ,कैटारेक्ट सर्जरी, दृष्टि दोष की जांच , निःशुल्क चश्मे का वितरण, प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी, जले के निशान और कटे होठ (Cleft Lips) की सर्जरी, शिशु के हड्डी रोगों की जांच एवं हड्डियों में जन्मजात विसंगतियों की जांच ,दांत रोगों की ओपीडी जांच मुंह के कैंसर, स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर की जांच इलाज एवं जागरूकता संबंधी सुविधाओं के अतिरिक्त अन्य बीमारियों की इलाज एवं इलाज के लिए सामान्य ओपीडी सुविधाएं प्रदान की जाएगी।लाइफलाइन एक्सप्रेस के माध्यम से 27.01.2024 से 15.02.2024 तक जिलेवासियों को पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन पर निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जायेगी। ओपीडी सुविधाएं पूरे कार्यक्रम अवधि में सुबह 09 बजे से शाम के 04 बजे तक प्रदान की जायेगी ।सुविधाओं का लाभ उठाने हेतु मरीज अपना आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र अवश्य लाएं । इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन की आउटरीच टीम के द्वारा आंख, कान, नाक से संबंधित रोगियों, कटे होंठ या जली त्वचा की स्थिति में प्लास्टिक सर्जरी, हड्डी संबंधी विकार, ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर आदि के संबंध में उपचार की आवश्यकता के आकलन का कार्य घर घर जाकर किया जा रहा है। उपचार की आवश्यकता का आकलन करते हुए विभिन्न प्रकार के रोगों के लिए ओपीडी जांच एवं सर्जरी की अलग अलग तिथियां निर्धारित की गई हैं।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति