ग्राम समाचार, संवाददाता चाकुलिया/जामशेदपुर: जिला के चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत बड़मारा पंचायत के मुराल गांव के तुकलू सबर और मंगलू सबर दोनो भाईयों का विगत दिनों आकस्मिक निधन निधन हो गया. मृतक दोनों भाई आदिम जनजाति समुदाय से आते हैं. इनके परिवार के सदस्यों का आर्थिक हालात ठीक नहीं होने से मृतकों का श्राद्ध कर्म ससमय नहीं हो सकती. जैसे ही इसकी सूचना जन कल्यण संग्रह वाहिनी को मिली त्वरित संज्ञान लेते हुए जन कल्याण संग्रह वाहिनी के संरक्षक श्री रंजीत चटियाल ने पीड़ितों से संपर्क कर श्राद्ध क्रिया कर्म करने के लिए 2 बोरा चावल मदद स्वरूप भेंट किया. मौके पर श्री सुबोल नायक, श्री सुनील अधिकारी, श्री सुमन कुमार, सेख फरहान, सेख अली, लदे हंसदा, पंचायत समिति प्रतिनिधि श्री विकर्म मांडी, श्री डोमन चन्द्र हांसदा, महासचिव बाबा तिलका मांझी धोरोमगाढ़ कल्चरल विश्वविद्यालय तथा ग्रामीण उपस्थित थे.
श्री कालीदास मुर्मू जमशेदपुर।
ग्राम समाचार, संवाददाता चाकुलिया/जामशेदपुर: जिला के चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत बड़मारा पंचायत के मुराल गांव के तुकलू सबर और मंगलू सबर दोनो भाईयों का विगत दिनों आकस्मिक निधन निधन हो गया. मृतक दोनों भाई आदिम जनजाति समुदाय से आते हैं. इनके परिवार के सदस्यों का आर्थिक हालात ठीक नहीं होने से मृतकों का श्राद्ध कर्म ससमय नहीं हो सकती. जैसे ही इसकी सूचना जन कल्यण संग्रह वाहिनी को मिली त्वरित संज्ञान लेते हुए जन कल्याण संग्रह वाहिनी के संरक्षक श्री रंजीत चटियाल ने पीड़ितों से संपर्क कर श्राद्ध क्रिया कर्म करने के लिए 2 बोरा चावल मदद स्वरूप भेंट किया. मौके पर श्री सुबोल नायक, श्री सुनील अधिकारी, श्री सुमन कुमार, सेख फरहान, सेख अली, लदे हंसदा, पंचायत समिति प्रतिनिधि श्री विकर्म मांडी, श्री डोमन चन्द्र हांसदा, महासचिव बाबा तिलका मांझी धोरोमगाढ़ कल्चरल विश्वविद्यालय तथा ग्रामीण उपस्थित थे.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें