ग्राम समाचार, लोहरदगा। गणतंत्र दिवस, 2024 के अवसर पर बीएस कॉलेज स्टेडियम प्रांगण में आयोजित होनेवाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह में डॉ रामेश्वर उराँव, माननीय मंत्री, वित्त विभाग, योजना एवं विकास विभाग, वाणिज्यकर विभाग तथा खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखण्ड रांची मुख्य अतिथि के रूप में झण्डोत्तोलन करेंगे।
झण्डोत्तोलन का समय सुबह 9.15 बजे निर्धारित है। झण्डोत्तोलन के पूर्व माननीय मंत्री द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। मार्च पास्ट के उपरांत झांकी व अन्य कार्यक्रम होंगे। इसके उपरांत माननीय मंत्री का संबोधन और पारितोषिक वितरण का कार्यक्रम होगा।
उपायुक्त आवास में झण्डोत्तोलन प्रातः 7.30 बजे
उपायुक्त, लोहरदगा द्वारा गणतंत्र दिवस, 2024 के मौके पर झण्डोत्तोलन सर्वप्रथम उपायुक्त आवास में प्रातः 7.30 बजे किया जाएगा। उपायुक्त द्वारा समाहरणालय परिसर में उपायुक्त कार्यालय के सामने 10.45 बजे और 11.30 बजे जवाहर नवोदय विद्यालय, जोगना, सेन्हा में झण्डोत्तोलन 11.30 बजे किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में झण्डोत्तोलन पुलिस अधीक्षक, लोहरदगा द्वारा 10.55 बजे किया जाएगा।
पुलिस लाईन, लोहरदगा में पुलिस अधीक्षक, लोहरदगा द्वारा झंडोत्तोलन 11.45 बजे किया जाएगा। जिला परिषद अध्यक्ष, लोहरदगा द्वारा जिला परिषद कार्यालय, लोहरदगा में झण्डोत्तोलन 11.05 बजे किया जाएगा। उप विकास आयुक्त, लोहरदगा द्वारा पुराना डीआरडीआडीए कार्यालय के प्रांगण में झण्डोत्तोलन 11 बजे और केंद्रीय विद्यालय, बरही में 11.30 बजे किया जाएगा। अनुमण्डल पदाधिकारी, लोहरदगा द्वारा झण्डोत्तोलन का कार्यक्रम एसडीओ ऑफिस में 11.10 बजे और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी लोहरदगा द्वारा 11.15 बजे एसडीपीओ ऑफिस प्रांगण में झण्डोत्तोलन किया जाएगा।
नगर क्षेत्र में महापुरूषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम प्रातः 08 बजे से 8.45 बजे तक चलेगा जिसमें उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत जिला के वरीय/जिला स्तरीय पदाधिकारीगण भाग लेंगे।
- ग्राम समाचार, लोहरदगा ब्यूरो रिपोर्ट।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें