ग्राम समाचार, पाकुड़:- झामुमो सांसद विजय हंसदा ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केन्द्र की भाजपा और रेल प्रशासन को चेताया कि रेल प्रशासन की नीति ठीक नहीं रही तो पाकुड़ और साहिबगंज जिले से पत्थर और कोयला की ढुलाई को ठप कर दिया जाएगा हमारी सभी मांगे को पूरी करनी होगी। बताते चलें कि अमृत भारत ट्रेन के पाकुड़ रुकने के कार्यक्रम में सांसद विजय हंसदा और मंत्री आलमगीर आलम को आमंत्रण नही किया गया था l अंतिम समय में झामुमो के आंदोलन की चेतावनी के बाद आनन फानन में आमंत्रण किया गया। सांसद ने कहा कि पाकुड़ में सभी ट्रेनों का स्टॉपेज देना होगा और वाराणसी एक्सप्रेस को पुनः परिचालन करना होगा नही तो कोयले और पत्थर की ढुलाई ठप की आयेगी l
Pakur News: खैरात नहीं अधिकार चाहिए- विजय हांसदा
ग्राम समाचार, पाकुड़:- झामुमो सांसद विजय हंसदा ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केन्द्र की भाजपा और रेल प्रशासन को चेताया कि रेल प्रशासन की नीति ठीक नहीं रही तो पाकुड़ और साहिबगंज जिले से पत्थर और कोयला की ढुलाई को ठप कर दिया जाएगा हमारी सभी मांगे को पूरी करनी होगी। बताते चलें कि अमृत भारत ट्रेन के पाकुड़ रुकने के कार्यक्रम में सांसद विजय हंसदा और मंत्री आलमगीर आलम को आमंत्रण नही किया गया था l अंतिम समय में झामुमो के आंदोलन की चेतावनी के बाद आनन फानन में आमंत्रण किया गया। सांसद ने कहा कि पाकुड़ में सभी ट्रेनों का स्टॉपेज देना होगा और वाराणसी एक्सप्रेस को पुनः परिचालन करना होगा नही तो कोयले और पत्थर की ढुलाई ठप की आयेगी l
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें