ग्राम समाचार, पाकुड़ ब्यूरो रिपोर्ट:- शनिवार को सदर प्रखंड के रहस पुर मदरसा मैदान में आजसू पाकुड़ प्रखंड के तत्वावधान में युवा सम्पर्क यात्रा का समापन समारोह आयोजित हुआ ,मुख्य अतिथि आजसू सुप्रीमों सुदेश महतो उपस्थित थे।मंच संचालन जिला प्रधान सचिव मिथलेश ठाकुर ने किया। पूर्व विधायक अकिल अख़्तर और आफीफ अमसल ने सुदेश महतो का जोरदार स्वागत किया।संपर्क यात्रा के समापन कार्यक्रम मे आजसू सुप्रीमों ने कहा कि यह यात्रा झारखंड के पाकुड़ से ही शुरू हुई है, आपलोग संकल्प लें झारखण्ड की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का। पूर्व विधायक सह केन्द्रीय उपाध्यक्ष जनाब अकील अख्तर, युवा नेता आफिफ अमसल, केंद्रीय सचिव विक्रम सिंह,जिला प्रधान सचिव मिथलेश ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष रफीक अहमद, जिला प्रवक्ता शेकसादी रहमतुल्ला, केंद्रीय समिति सदस्य अल्फ्रेड सोरेन, मो मोसाब्बार, झारखंड आंदोलनकारी स्व दामोदर दास जी के पुत्र प्रदीप कुमार, पियूष चौधरी, विशु राजभर, केंद्र समिती सदस्य मोजीबुर रहमान, अशोक घोष, सरफराज अहमद,राजीव रंजन, अब्दुल मालिक,अब्दुल रशीद, कालम शेख, शहनवाज आलम, नवीन दुबे,सहित कई अन्य शामिल थे।
राजेश पांडे के सौजन्य से:
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें