ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा संकटमोचन चौंक पर अतिक्रमण की शिकायत पर हाई कोर्ट में दायर वाद के आलोक में हाई कोर्ट के आदेश पर बाराहाट सीओ राजेश कुमार एवं पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव द्वारा सोमवार को निरोधात्मक कारवाई करते हुए वहाँ से अतिक्रमण हटाया गया। मौके पर दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंची पंजवारा थाना पुलिस ने अतिक्रमण करने वाले सभी लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए अतिक्रमण
हटाने का सख्त निर्देश दिया एवं अतिक्रमण को हटाया गया । कार्रवाई के दौरान अपर थानाध्यक्ष मुकलेश कुमार राम,राजस्व अधिकारी प्रवीण शेखर सहित अन्य मौजुद रहे। वही इस पूरे मामले पर बाराहाट सीओ राजेश कुमार ने बताया कि पंजवारा मौजा अंतर्गत भू अतिक्रमण वाद में पूर्व में भी कार्रवाई की गई थी। लेकिन वर्तमान में नरसिंह पासवान द्वारा पुन अतिक्रमण कर लिया गया था जिसके आलोक में निरोधात्मक कार्रवाई कर अतिक्रमण हटा लिया गया है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें