ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा जिला विशेषाधिवेशन संतमत सत्संग का वार्षिक अधिवेशन 13 एवं 14 अप्रैल को परसपानी में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता को लेकर परसपानी सत्संग आश्रम में महेंद्र यादव कि अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। महेंद्र यादव ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य प्रवचनकर्ता मनियारपुर के महर्षि पूज्यपद स्वामी चतरानंद जी महाराज एवं अन्य संत महात्माओं का आगमन होगा। कार्यक्रम में आने वाले सभी सत्संगी प्रेमियों का खाने एवं रहने की उत्तम व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में लगभग दस हजार 10,000 सत्संग प्रेमियों की उपस्थिती होगी। कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर सभी तैयारियां चल रही है। और लगातार बैठकें हो रही है। मौके पर हरिश्चंद्र महतो,अजय महतो, नागेंद्र साह, रामप्रसाद महतो, खगेश महतो, हरि भजन महतो, गंगाराम साह, हीरालाल मंडल, चक्रधर महतो, संजय मंडल, मिथिलेश महतो आदि उपस्थित थे।
अमन राज, संवाददाता पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें