ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- थाना क्षेत्र के चकवा ग्राम निवासी मोटरसाइकिल सवार संतोष कुमार सापिन नदी के पास एक दूध बेचने वाले को बचाने के चक्कर में सड़क पर गिरकर घायल हो गया | प्राप्त जानकारी के अनुसार नव वर्ष के अवसर पर संतोष कुमार बाइक संख्या जे एच 17 टी 4348 पर सवार होकर योगनी स्थान आया हुआ था |
वहां से पथरगामा अपने संबंधी से मिलकर घर लौट रहा था उसी क्रम में सापिन नदी के पास विपरीत दिशा से दूध बेचकर साइकिल से आ रहे हैं एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया | मोटरसाइकिल के आगे आगे का भाग बिल्कुल चूर हो गया है | हालांकि बाइक सवार को आंशिक चोट आई है | दुर्घटना में साइकिल सवार को भी मामूली चोट आई है | मामला थाने तक नहीं पहुंचा है|
अमन राज, संवाददाता पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें