ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- बीडीओ सह सीओ अमल जी के द्वारा बिरसा किसान रथ को पथरगामा प्रखंड कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड के द्वारा बिरसा किसान रथ का परिचालन कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा के तहत प्रारंभ किया गया है। बीडीओ सह सीओ अमल जी ने बताया कि किसानों के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ - साथ जैविक विधि से खेती, जल प्रबंधन, मिट्टी जांच, मछली पालन आदि की जानकारी बिरसा किसान रथ के माध्यम से किसानों को दी जाएगी। बिरसा किसान रथ प्रखंड के विभिन्न पंचायत में परिभ्रमण करेगा। मौके पर एमओ अजय कुमार जायसवाल,जे.एस.एल.पी.एस की प्रखंड समन्वयक सुरैया, प्रखंड कृषि पदाधिकारी बाबूलाल पंडित, सीडीपीओ सहायक ओमप्रकाश पंडित आदि मौजूद रहे।
अमन राज, संवाददाता पथरगामा: -
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें