ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- अमडीहा के समीप निर्माणाधीन महागामा हंसडीहा फोरलेन में द्वारीचक निवासी सुबोध महतो का पुत्र पृथ्वीराज महतो सड़क दुर्घटना में बुरी तरह हुआ घायल l मिली जानकारी के अनुसार पृथ्वी राज अपनी मोटरसाइकिल पर अपने दो दोस्तों को बिठाकर कहीं जा रहा था कि रास्ते में ही और नियंत्रित होकर गिर पड़ा l घायल पृथ्वीराज को ग्रामीण की मदद से पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जिसका उपचार डॉक्टर माधव झा ने किया। डॉ माधव झा ने बताया कि सर में गंभीर चोट होने के कारण उसे बेहतर इलाज हेतु गोड्डा रेफर कर दिया गया है।
Pathargama News: सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल
ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- अमडीहा के समीप निर्माणाधीन महागामा हंसडीहा फोरलेन में द्वारीचक निवासी सुबोध महतो का पुत्र पृथ्वीराज महतो सड़क दुर्घटना में बुरी तरह हुआ घायल l मिली जानकारी के अनुसार पृथ्वी राज अपनी मोटरसाइकिल पर अपने दो दोस्तों को बिठाकर कहीं जा रहा था कि रास्ते में ही और नियंत्रित होकर गिर पड़ा l घायल पृथ्वीराज को ग्रामीण की मदद से पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जिसका उपचार डॉक्टर माधव झा ने किया। डॉ माधव झा ने बताया कि सर में गंभीर चोट होने के कारण उसे बेहतर इलाज हेतु गोड्डा रेफर कर दिया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें