ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के पवन अवसर पर पथरगामा में ढोल बाजे के साथ हिन्दू समाज की और से भव्य शोभा यात्रा निकली गई। निकली रामोत्स्व शोभा यात्रा पथरगामा बजरंगवली मंदिर में पूजन के बाद निकाली गई। शोभा यात्रा में गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल शामिल हुए। शोभा यात्रा तुलसीकित्ता, केशोटीकर, द्वारिचक के साथ पुरे पथरगामा बाजार का भ्रमण किया। शोभा यात्रा में शामिल राम भक्त हाथो में भगवा ध्वज पताका लिए और जय श्री राम का नारा लगाते चल रहे थे। शोभा यात्रा की भव्यता देखते बन रही थी।
पथरगामा में राम भक्ति रस में डूबा हुआ था। वातावरण में जय श्री राम के नारों से गूंज रहा था। इस मौके पर राजेश टेकरीवाल, रंजीत टेकरीवाल, मनोज भगत, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुबोध साह, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष नरसिंघ भगत, मंडल अध्यक्ष राम स्वरूप पंडित,
अजय कानोडिया, विश्व हिन्दू परिषद के जियालाल आर्य, अबनी भगत, दीप नारायण भगत, शेखर सुमन, प्रमोद भगत, गोपाल भगत, रविशंकर भगत, निखिल कुमार, ऋतिक राजा, उदय चौबे, सचिन चौबे, अर्जुन पंडित सहित सैकड़ो राम भक्त मौजूद थे। शोभा यात्रा के सुरक्षा व्यवस्था में बीडीओ सह सीओ अमल जी, पुलिस निरीक्षक मुकेश पांडेय, थाना प्रभारी कश्यप गौतम, दंडाधिकारी निरंजन कुमार, साहयक अवर निरीक्षक अनिल यादव के नेतृत्व में पुलिस बल मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें