ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- गंगटाकला पंचायत अंतर्गत खैरा गांव में आदिबासी कुड़मि समाज जिला कमिटि गोड्डा कि ओर से एक जड़ुआहि रखा गया। जड़ुआहि में आगामी 21 फरवरी 2024 को अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर दिल्ली के जंतर मंतर में कुड़मी समाज की भाषा कुड़माली से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर हो रहे। धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जड़ुआहि में निर्णय लिया गया। वहीं पर आकुस जिला संयोजक बिनोद बंसरिआर ने कहा कि धरना में जिला गोड्डा से अधिक से अधिक संख्या में आदिवासी कुड़मि समाज के लोगों से शामिल होने की अपील की। मौके पर आकुस पूर्व जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश महतो, पूर्व जिला उपाध्यक्ष त्रिलोचन महतो, आकुस सदस्य सुरेश महतो, राकेश महतो, बिकास महतो,राजू महतो, कृष्णा महतो, संतोष महतो, रजनीकांत महतो, संजय महतो,अभिषेक महतो,निकेस महतो, विशाल महतो,रवि महतो आदि उपस्थित रहे।
अमन राज, संवाददाता पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें