ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- भगवान् श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के समय 22 जनवरी को सम्पूर्ण चिहारी पीठ के परिसर मे स्थित एक दर्जन मंदिरों में दीपावली मनाने का निर्णय लिया गया l चिहारी पीठ के अध्यक्ष सह डीएबी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर संतोष महतो ने उत्साहपूर्ण बातावरण मे समिति के साथ दीपोत्सव की तैयारी पुरी कर ली गई है। मां चिहारी के गर्भगृह के साथ साथ दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर, शिव-पावॅती मंदिर, तारा मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, शनि मंदिर, पंचमुखी हनुमान, शीतला स्थान, कौलाश्रम के साथ साथ दुर्गा के साधक सत्तन महतो की समाधि पर भी दीप मालाऐं सजाने की योजना बनाई गई है। बाबा जी पोखर के साथ साथ श्री बिष्णु के चरण पादुका पर भी दीपोत्सव मनाने की रूप रेखा बनायी गयी है। संतोष महतो ने बताया कि श्री राम नाम से सम्पुटित दीप मृतात्माओं की तृप्ति हेतु चिहारी पीठ के श्मशान मे भी काफी संख्या मे जलाये जायेंगे।
Pathargama News: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मानेगा दीपावली
ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- भगवान् श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के समय 22 जनवरी को सम्पूर्ण चिहारी पीठ के परिसर मे स्थित एक दर्जन मंदिरों में दीपावली मनाने का निर्णय लिया गया l चिहारी पीठ के अध्यक्ष सह डीएबी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर संतोष महतो ने उत्साहपूर्ण बातावरण मे समिति के साथ दीपोत्सव की तैयारी पुरी कर ली गई है। मां चिहारी के गर्भगृह के साथ साथ दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर, शिव-पावॅती मंदिर, तारा मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, शनि मंदिर, पंचमुखी हनुमान, शीतला स्थान, कौलाश्रम के साथ साथ दुर्गा के साधक सत्तन महतो की समाधि पर भी दीप मालाऐं सजाने की योजना बनाई गई है। बाबा जी पोखर के साथ साथ श्री बिष्णु के चरण पादुका पर भी दीपोत्सव मनाने की रूप रेखा बनायी गयी है। संतोष महतो ने बताया कि श्री राम नाम से सम्पुटित दीप मृतात्माओं की तृप्ति हेतु चिहारी पीठ के श्मशान मे भी काफी संख्या मे जलाये जायेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें