ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा में एमटीसी पथरगामा में इलाज़रात भर्ती बच्चे को गर्म कपड़ा वितरण किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार पासवान एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंकित काजोल, डाॅ माधव कुमार झा ने बताया कि संकेत केडिया, प्रिया केडिया और अंकेचा केडिया के हाथो 10 बच्चों को गर्म कपड़ा और कम्बल का वितरण किया गया। गर्म कपड़े पाकर बच्चे के अभिभावक खुश थे।
अमन राज, संवाददाता पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें