ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- प्रखंड अंतर्गत डहरलंगी मोड़ से बांसबिट्ठा मुख्य सड़क का गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल ने किया शिलान्यास। राज्य संपोषित योजना के तहत लगभग 4 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण होगा। गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने सड़क बनाने की मांग की गई थी। अथक प्रयास के बाद सड़क का निर्माण कार्य अब प्रारंभ होगा। इस सड़क के बन जाने से ग्रामीण के आवागमन में काफी सुविधा होगी। गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल ने नारियल फोड़कर सड़क का शिलान्यास किया। शिलान्यास के दौरान काफी संख्या में ग्रामीण एवं विभागीय अभियंता मौजूद थे। उन्होंने विभागीय अभियंता को सख़्त निर्देश देते हुए कहा कि सड़क निर्माण के गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि यदि सामग्री में किसी प्रकार की कमी की जाती है। तो हमें सूचित करें विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई करेगें। मौके पर विधायक प्रतिनिधि जिला परिषद मदन महतो, भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष संजय मंडल,प्रधान मैनेजर किस्कू ,राजेंद्र किस्कू , सोनामुनी देवी ,संतोष महतो सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
अमन राज संवाददाता पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें