ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पिपरा मैदान में सुभाष स्पोर्टिंग क्लब के दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का विजेता बनी साबैजोड़ा की टीम। मैच में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार साबैजोडा की टीम को पथरगामा पूर्वी जिला परिषद सदस्य अमित कुमार भगत एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश यादव के द्वारा संयुक्त रूप से 21000 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय पुरस्कार 15000 नगद बोहा टीम को दिया गया। तथा तृतीय पुरस्कार पथरगामा को 6000 एवं चतुर्थ पुरस्कार बेलडीहा टीम को 6000 की राशी देकर पुरस्कृत किया गया। खेल 20-20 मिनट का खेला गया। मैच में प्रवेश शुल्क ₹1500 रखा गया था। मैच में रेफरी का कार्य ईश्वर हेंब्रम ,बनवास मुर्मू, दिलीप टुडू ,प्रकाश टुडू ने किया तो वही कमेंट्री शैलेंद्र बास्की ने कि। मौके पर कांग्रेस नेता ब्रह्मदेव महतो, पंकज चौधरी, प्रकाश दास सहित कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे।
अमन राज संवाददाता पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें