ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल, पथरगामा के कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के बच्चों को बिहार राज्य के भागलपुर जिला अंतर्गत अंतिचक कहलगांव स्थित विक्रमशिला विश्वविद्यालय का शैक्षणिक परिभ्रमण कराया गयाl | परिभ्रमण के दौरान विद्यालय के प्रधान अध्यापक ने बच्चों को बताया कि विक्रमशिला विश्वविद्यालय का निर्माण पाल वंश के शासक "राजा- धर्मपाल ने करवाया था।
इसका निर्माण सातवीं शताब्दी के अंत में हुआ था। यह प्राचीन विश्वविद्यालय में एक है यहाँ कला, विज्ञान, ज्योतिष, चिकित्सा जैसे अनेक विषयों की पढ़ाई होती थी। यहाँ स्वामी दीपांकर जैसे प्रसिद्ध विद्वान हुए जिन्होंने अनेक ग्रंथों की रचना की। चौदहवीं- शताब्दी में यह विश्वविद्यालय बख्तियार खिलजी ने अपने सैनिकों द्वारा इसे पूरी तरह क्षतिग्रस्त करवा दिया। हम इस विश्वविद्यालय को हदय से नमन करते है। बच्चों ने वहां वन भोज का भी आनंद उठाया |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें