ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पथरगामा में जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 के प्रवेश परीक्षा के लिए बनाए गए दो केंद्र क्रमशः नोपचंद घासीराम मॉडल उच्च विद्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी अमलाजी अवर निरीक्षक सैमुअल लकड़ा के साथ दोनों परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीका से होते हुए देखा l एन जी उच्च विद्यालय में कनिय अभियंता निरंजन कुमार को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था और गर्ल्स उच्च विद्यालय में कनिय अभियंता संजीव कुमार को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था l पथरगामा में टोटल 529 में 349 बच्चा उपस्थित और 180 बच्चा अनुपस्थित थे। गर्ल्स हाई स्कूल पथरगामा में 197 बच्चा उपस्थित और 82 बच्चा अनुपस्थित पाया गया। यह जानकारी एन जी उच्च विद्यालय पथरगामा के केंद्राधीक्षक आशुतोष पांडे और गर्ल्स हाई स्कूल के केंद्राधीक्षक मिली कुमारी ने दी l
Pathargama News: जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न
ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पथरगामा में जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 के प्रवेश परीक्षा के लिए बनाए गए दो केंद्र क्रमशः नोपचंद घासीराम मॉडल उच्च विद्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी अमलाजी अवर निरीक्षक सैमुअल लकड़ा के साथ दोनों परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीका से होते हुए देखा l एन जी उच्च विद्यालय में कनिय अभियंता निरंजन कुमार को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था और गर्ल्स उच्च विद्यालय में कनिय अभियंता संजीव कुमार को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था l पथरगामा में टोटल 529 में 349 बच्चा उपस्थित और 180 बच्चा अनुपस्थित थे। गर्ल्स हाई स्कूल पथरगामा में 197 बच्चा उपस्थित और 82 बच्चा अनुपस्थित पाया गया। यह जानकारी एन जी उच्च विद्यालय पथरगामा के केंद्राधीक्षक आशुतोष पांडे और गर्ल्स हाई स्कूल के केंद्राधीक्षक मिली कुमारी ने दी l
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें