ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:-अज्ञात चोरो ने एक बर्तन दुकान में चोरी कि घटना को अंजाम दिया है। घटना सोमवार की बीती रात की है। चोरी में चोरो ने लगभग पांच लाख के सामान पर हाथ साफ किया है। दुकान मालिक अलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि हर दिन की तरह इस दिन भी रात के 8 बजे दुकान बढाकर घर चले गए थे। सुबह जब दुकान खोला तो दुकान के अंदर का सामना बिखरा पड़ा देख आश्चर्य हुआ और समझते देर नहीं हुई की दुकान में चोरी हो गई। दुकान में चोरो दुकान के पीछे लोहे के जंगला को तोड़कर की गई है। दुकान के पीछे खेत जंगल और झाडी है। बताया की चोरी गए सामानो में कांसा कलसी 5 पीस, कांसा थाली लोटा 5 सौ पीस, गिलास कटोरी कांसा200 पीस, कांसा का जग 20 पीस, पीतल हांडी 10 पीस, पीतल गमला 50 किलो, पीतल परात 30 किलो, मिक्सी 6 पीस, कुकर 10 पीस, गैस चूल्हा 5 पीस, के आलावा पूजा के कई बर्तन शामिल है। चोरी की घटना की सूचना पर गोड्डा एसडीपीओ जयप्रकाश नारायण चौधरी,पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार पांडेय,पथरगामा थाना प्रभारी कश्यप गौतम अवर निरीक्षक राम बिनय कुमार सिंह ने घटना का जायजा लिया। इधर पीड़ित दुकानदार ने चोरी की घटना को ले पथरगामा थाना में लिखित आवेदन दिया है।
अमन राज संवाददाता पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें