हरियाणा में एक प्रभावी सामाजिक संगठन खड़ा करने की दिशा में हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा ने 4 नए प्रकोष्ठ संयोजक नियुक्त किए हैं। सभा के प्रदेश अध्यक्ष राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल रोग विशेषज्ञ एवं पी जी आई में सीनियर चिकित्सक रहे मेडिकल सर्जन डा जसबीर सिंह परमार को चिकित्सा प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया गया है।
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता रणधीर सिंह राणा को विधि प्रकोष्ठ, हरियाणा शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त प्रिंसिपल श्रीमती आदर्श वीना को शिक्षा प्रकोष्ठ तथा सफल उद्यमी महेश राघव एडवोकेट को बिजनेस कंसल्टेंसी प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया गया है।
इससे पूर्व 10 विभिन्न प्रकोष्ठ के संयोजक पहले ही नियुक्त किए जा चुके हैं।
सभा के इतिहास एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के मार्ग दर्शन में 19 जनवरी को प्रदेश भर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 427 वीं पुण्य तिथि पर आयोजन किए जाएंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें