श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण एक जनवरी सोमवार से घर-घर पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए अयोध्या से आए अक्षत कलश के पीले चावलों को प्रत्येक घर मे वितरण कर आमंत्रित किया जा रहा है साथ ही राम मंदिर के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की जा रही है। इसी कड़ी मे भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली तथा विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओ ने टोली बनाकर घर घर जा कर लोगों को आमंत्रित किया।
टोली के सदस्यों में से एक सदस्य ने पूजित अक्षत, दूसरे ने श्री राम मंदिर का चित्र एवं तीसरे सदस्य ने निमंत्रण पत्रक वितरण किया तथा निमंत्रण के विषय में जानकारी दी।
श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण लेकर घर-घर पहुंच रही भाजपा प्रवक्ता तथा टोली ने अयोध्या से आए पूजित अक्षत वितरण सेवा करने और निमंत्रण देने का काम शुरू किया। आम लोगों को आमंत्रित करने के लिए अक्षत के साथ न्योता लेकर उनके घर पहुंच रहे सभी सदस्य जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।
अक्षत वितरण सेवा में प्रमुख रूप से वंदना पोपली के साथ डॉ हेमंत यादव, सुभाष खत्री, कैलाश यादव, राज यादव, बी डी मलिक, राजकुमार दुआ, नरेश गुल्यानी, सरोज खत्री, गोपाल पोपली, एकता दुआ, पूनम, सुमित शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
वंदना पोपली ने 22 जनवरी की शाम सभी लोगों को कम से कम पांच दीपक जलाने का तथा प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने मोहल्लों के मंदिरों में उत्सव मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देशभर में मकर संक्रांति तक अक्षत वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह हमारी सनातन प्रतिष्ठा की पुर्नस्थापना का अवसर है, सभी वर्ग के लोग इन पूजित अक्षतों के माध्यम से इस अवसर का साक्षी बनने के लिए आमंत्रित हैं। 22 जनवरी को सभी लोग अपने घरों, मंदिरों और देवस्थानों पर उस दिन उत्सव मनाकर प्रधानमंत्री के आह्वान के अनुसार श्रीराम ज्योति जलाकर दीपावली मनाएं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें