श्रीराम मन्दिर रामलला प्राण प्रतिष्ठा समिति जिला रेवाडी द्वारा आज जिला न्यालय रेवाडी में न्यायाधीशों व सिविल जजो को राम मंदिर निमंत्रण रूपी अक्षत दिए गये। जिला समिति की ओर से विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष राधेश्याम मित्तल, अभियान जिला संयोजक राजकुमार यादव एवं जिला बार एसोसिएशन के प्रधान विश्वामित्र यादव व युवा समाज सेवी अधिवक्ता सूर्यकांत मुकदम निमंत्रण देने पहुंचे। निमंत्रण देने के क्रम में सबसे पहले जिला न्यायाधीश विमल कुमार को पूजित अक्षत, श्रीराम मंदिर चित्र व मंदिर विवरण पत्रक श्रद्धाभाव से निमंत्रण के रूप में दिया गया जिसको जिला न्यायधीश ने सह हर्ष सम्मान पूर्वक स्वीकार किया व समय मिलने पर स्थानीय मंदिर के कार्यक्रम में हिस्सा लेने का आश्वासन भी दिया निमंत्रण के अगले क्रम में जिला न्यायधीश आर के जैन, डॉक्टर सुनीता ग्रोवर, सरताज बस्वाना, सी जे एम विनीत सपरा, ऐ सी जे एम पीयूष शर्मा, सिविल जज ऋतु यादव, रूपा व हरलीन कोर को निमंत्रण दिया गया। इस अवसर पर विहीप जिलाध्यक्ष राधेश्याम मित्तल ने कहा कि कानून के माध्यम से न्याय के देवताओं ने राम मन्दिर का फैसला सत्य के पक्ष में दिया था जिसके कारण हिन्दुओ की आस्था का सपना साकार हो सका है। अब राम मन्दिर बनकर तैयार हो गया है इसलिए न्याय के देवताओं को धन्यवाद स्वरूप अक्षत रुपी निमंत्रण दिया गया है। अभियान जिला संयोजक राजकुमार यादव ने सभी न्यायधीशों व जजो का निमंत्रण स्वीकार करने पर आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Home
Uncategories
Rewari News : श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए न्यायधीशों व सिविल जजों को दिया गया निमंत्रण
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें