शहर के दिल्ली रोड़ स्थित मांउट हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल, रेवाडी में संजय कुमार सैनी के द्ववारा श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर लिखे गऐ गीत "आया आया ऐतिहासिक दिन" को हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन श्री अरविंद यादव जी के द्ववारा रिलीज किया गया। इस गीत का गायन ईशा पांचाल, प्रिया तथा निशिता के द्ववारा किया गया। इस कार्यक्रम में रेवाडी जिले के पुलिस अधीक्षक श्री दीपक सहारण व भाजपा प्रवक्ता सिद्धार्थ यादव को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमत्रित किया गया। इस गीत का फिल्मांकन (वीडियोग्राफी) हार्मोनी एंटरटेन मेंट रोहतक के द्ववारा किया गया तथा गीत में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्ववारा शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की शुभ आरम्भ श्री अरविंद यादव जी तथा विद्यालय प्रबंधन के द्ववारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। श्री अरविंद यादव जी ने बताया की बहूत समय बाद देश में दिवाली जैसा उत्सव मनाया जा रहा है। और आज भारत विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बना रहा है। इस अवसर पर विदयालय प्रबंधन समिति से चेयरमैन श्री प्रवीन गोयल, निदेशिका श्रीमति सुनिता गोयल व प्रधानाचार्य श्री समर भारद्वाज ने कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य अतिथि, मीडिया प्रभारियों व अन्य गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर जाने माने समाज सेवी मनोज गोयल, नाहर सिंह एडवोकेट, वसन्त शर्मा, राकेश यादव एवम धर्म सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Home
Uncategories
Rewari News : मांउट हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में "आया "आया आया ऐतिहासिक दिन आया गीत" रिलीज हुआ
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें