अवधपुरी में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर स्थानीय धोलियां कुआं स्थित प्रसिद्ध सिद्धेश्वर मंदिर में भगवान राम व संकट मोचक श्री हनुमान की पूजा अर्चना व आरती की गई। इस अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में यंगमैन्स एसोसिएशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी उपस्थित हुए।
पूजा अर्चना के पश्चात श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए अमित स्वामी ने कहा कि भगवान राम के स्मरण मात्र से जीवन की बड़ी से बड़ी बाधाएं व विपदाएं दूर हो जाती है। जीवन में नेक नियती, सच्चाई व अच्छाई की प्रेरणा मिलती है। अमित स्वामी ने कहा कि आज का दिन सनातन धर्म के लिए अविस्मरणीय है।
इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया व प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में पं. जगमोहन दत्तात्रेय, जगदीश प्रसाद बंसल, कपिल शर्मा, सुरेश शर्मा निरंजन, प्रवीण अग्रवाल, गोपाल डहीना वाले, सोनू गुप्ता, महेन्द्र अग्रवाल, रमेश शर्मा, मोहन लाल गुप्ता बबली, वंश, सोनू यादव, हुक्म सिंह गूर्जर, पारस चौधरी, नरेश शर्मा, विष्णु पटेल व बड़ी संख्या में श्रृद्धालुगण उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें