रेवाड़ी जिला मुख्यालय स्थित किशन लाल पब्लिक कॉलेज में अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सरकारी अवकाश के समय के उपरांत (2:30 बजे से) राम स्तुति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंध कारिणी के अध्यक्ष श्री अमित गुप्ता ने संस्थापक श्री किशनलाल लाल जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता ने सभी शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियो को राम-स्तुति के इस कार्यक्रम की बधाई दी।
अपने उद्बोधन में श्री अमित गुप्ता ने कहा कि श्रीराम जीवन के हर पक्ष में अनुकरणीय हैं। हम सभी को उनका अनुसरण करना चाहिये। उपाध्यक्ष संदीप खंडेलवाल, महासचिव कपिल गोयल और कोषाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल ने सभी को इस राम उत्सव की बधाई दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें