श्रीजी एंटरटेनमेंट के बैनर तले रेवाड़ी के कलाकारों को लेकर तैयार किया गया राम भजन 'बसे हैं राम कण-कण में' आज सभी सोशल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज कर दिया गया। साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया द्वारा लिखित इस भजन को आज मॉडल टाउन से श्रीजी स्टूडियो में भी रिलीज किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए श्रीजी एंटरटेनमेंट के सचिव युवराज ने बताया कि जाने-माने साहित्यकार एवं संगीतकार विपिन सुनेजा के मार्गदर्शन में वरिष्ठ रंगकर्मी ऋषि सिंहल ने इस भजन का निर्देशन किया है। रेवाड़ी के उभरते युवा गायक कुणाल गोयल के मधुर स्वर में सजे इस भजन में स्थानीय गायिका उमा भारद्वाज, ललित सैनी ने कोरस दिया है। निर्माता हेमंत सिंहल तथा व्यवस्थापक खूबराम की देखरेख में सरस्वती स्टूडियो, दिल्ली में रिकॉर्ड किए गए इस भजन में सत्या सैनी व दिव्यांश जैन ने कैमरा व वीडियो संपादक की भूमिका निभाई है तथा सेट डिजाइनिंग राजेश, कृष्ण व नीरज ने की है।
उन्होंने बताया कि रेवाड़ी के सनसिटी स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में भजन की प्रमुख हिस्से की शूटिंग की गई है। कला,साहित्य, संस्कृति एवं अध्यात्म से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस भजन से जुड़े सभी कलाकारों को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें