राम नाम में पूरी रेवाडी डूबी हुई है। ऐसा लगने लगा है कि पूरी रेवाडी भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में अयोध्या के भाव से छा गई है।
अयोध्या जी आया राम जी के ग्रह प्रवेश का निमंत्रण हर राम भक्त तक पहुँच ,इस लिये रविवार को रेवाडी में निमंत्रण का महा अभियान चलेगा और राम भक्त, राम के भाव से भर कर हर घर राम जी का निमंत्रण पहुंचायेंगे ।
साथ ही रेवाडी की सभी समाजिक - धार्मिक- जाती बिरादरी- व्यापारिक व अन्य संस्थाये " श्री राम संगम" के नाम से एक बड़े कार्यक्रम में एक साथ जैन स्कूल में एक साथ आने वाले हैं । इस कार्यक्रम में रेवाडी में होने वाले भव्य राम उत्सवों की योजना के साथ राम आन्दोलन से समाज के जागरण पर भी चर्चा होगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें