काग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की कड़ी में नव वर्ष में बावल खण्ड के जैतडावास व ईब्राहिमपुर में लोगो मे भारी उत्साह देखने को मिला। गांव जैतडावास पहुचने पर डॉ.एम.एल. रंगा पूर्व मन्त्री खोल खण्ड के प्रभारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश यादव का गाव के बूर्जूगो ने पगडी पहनाकर व युवाओ ने फूल मालाओ से दोनों नेताओ का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ रंगा ने भारी तादाद में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा किये गए भव्य स्वागत का आभार व्यक्त किया। डॉ रंगा नेकहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में गांव में कोई विकास कार्य नही हुआ ओर न ही रोजगार मिला । शिक्षित युवा भी नौकरी के लिये प्राईवेट कम्पनियो में प्रयास कर रहे है । इनके सबके बावजूद भा.ज.पा की केन्द्र व राज्य सरकार से निराशा ही हाथ लगी । लोग भा.ज.पा. को वोट देकर ठगा सा महसूस कर रहे है । डा. रंगा ने कहा कि 9 साल पहले प्रदेश व केन्द्र में भा.ज.पा. ने केवल वादे ही किये । इनसे कोई भी वादा पूरा नही किया गया । चाहे 15 लाख खाते मे आने की बात हो या रोजगार देने की बात हो, महगांई कम करने की बात हो, बुढापा पैन्शन 5100 रूप्ये देने की बात हो, प्रत्येक धर में रोजगार देने की बात हो ये सब वादे धोषणा ही बन कर रह गये। जबकि देश में जंहा जंहा कांग्रेस की सरकार आई उन्होने अपनी धोषणाओ को एक महिने के भीतर ही प्रदेश में लागू करवा दिया । दिनेश यादव ने बताया कई सालो से कर्मचारियो का हर वर्ग लम्बी -लम्बी हडताले कर चूके है । पी.टी.आई. कर्लक, आशा वर्कर, शिक्षिक, सरपंच, आगनवाडी वर्कर ओर पटवारी वा कानूनगो 4/5 दिन से पूरे प्रदेश में हडताल पर चल रहे । उन्होने सरकार से मांग की हडताली कर्मचारियों का समाधान तुरन्त प्रभाव से करे। जनता की आने वाली परेशानी का समाधान करे। आज प्रदेश मे बी.जे.पी. चौधरी भूपेन्द्र सिहं हुडडा व चौधरी उदयभान जी की महासफल रैलियो से बुखलाट मे आगई ह। गांव ईब्राहिमपुर ग्रामिणो ने भी फूल मालाओ से ढोल नगाडे से गांव में पहुचने पर स्वागत किया। कांग्रेस नेताओ के विचार सुनने के बाद ग्रामवासियो ने कांग्रेस को जोरदार सर्मथन के प्रति सहमति जताई इस अवसर पर गांव ईब्राहिमपुर के गणमान्य राजपाल, बबली, नरेश कुमार, समय सिंह, भगवानदास, किरोडी, रामबीर, अजीत, बालाराम, जगबीर पूर्व सरपंच, दूलीचन्द, विक्रम नम्बदार, बिलासराम, धीसा राम, तूलेराम, जयन्त कुमार उपस्थित रहे। गांव जैतडावास के गणमान्य रामफल, अजय पूर्व सरपंच, नवीन चौधरी, सुनिल कुमार, पूर्व सरपंच, शिवलाल, फुलसिह, राजकिशाोर, धर्मपाल, प्रदीप कुमार, महेन्द्र पूर्व सरपंच, नरेश कुण्डू अन्य गण्मान्य उपस्थित रहे।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें