अखिल भारतीय मानव कष्ट निवारण समिति रेवाडी द्वारा आज 26 जनवरी को विश्व रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष शोकरण मेहरा की अध्यक्ष्ता में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस कार्यक्रम में चौधरी प्रेम सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुये व अपने विचार रखे। शोकरण मेहरा ने कहा कि आज ही के दिन संविधान को लागू किया गया था जिसको आज पूरा देश गणतंत्र दिवस के रूप में मनाता है। उन्होंने कहा कि यह बड़े दुख की बात है कि इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है जबकि इसको संविधान दिवस के रूप में होना चाहिए था। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के जिलामंत्री राजकुमार यादव, अधिवक्ता रामकुमार, रघुवीर प्रशाद बब्बेरवाल, यतराम रालियावास व आशीष कुमार ने अपने अपने विचार रखे व सभी गणमान्य व्यक्तियों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गणतंत्र दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में चुन्नीलाल, बंसिराम, धर्मवीर, शीशराम, दारासिंह, बी डी चौधरी, नेतराम नारायणपुर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Home
Uncategories
Rewari News : अखिल भारतीय मानव कष्ट निवारण समिति ने बाबा साहब की प्रतिमा पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें