बावल के वार्ड नंबर 4 मौहल्ला तिवाड़ी चौक में वार्ड के प्रमुख समाजसेवी सचिन शर्मा की अध्यक्षता में राम सेवकों ने अयोध्या से आए पीले अक्षत एवं श्री राम जन्मभूमि निर्माणाधीन मंदिर अयोध्या का चित्र घर घर जाकर जय श्री राम के जयकारों के साथ वितरित किए।वार्ड प्रमुख सचिन शर्मा ने बताया कि आने वाली 22 तारीख को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर वार्ड में स्थित मंदिर में श्री राम दरबार में दीप प्रज्ज्वलित कर अखंड हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा तथा रात्रि को आरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा।
इस पुनीत अवसर पर अखिल भारतीय ब्रह्मण परिषद रेवाड़ी के जिला अध्यक्ष सचिन शर्मा, जिला सचिव विशांत शर्मा, बावल नगर अध्यक्ष चेतन शर्मा, नगर सचिव एडवोकेट लव भारद्वाज, धर्मेंद्र कौशिक, मास्टर संजय शर्मा, नरेश कुमार सीमेंट वाले, देवेंद्र सोनी, विकास एवं वार्ड के अनेक लोगों ने धूमधाम से इस उत्सव को मनाकर श्री रामलला के आगमन पर दिवाली मनाकर स्वागत करने का आव्हान किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें