Rewari News : मुख्यमंत्री ने बजट में बड़ी घोषणाएं कर किसानों का दर्द समझा : प्रीतम सिंह चौहान

भाजपा रेवाड़ी जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान ने एक प्रैस नोट जारी कर बताया कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में वर्ष 2024-25 का बजट प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1,89,876.61 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है, जो वर्ष 2023-24 के 1,70,490.84 करोड़ रुपये के संशोधित अनुमानों से 11.37 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। इसमें राजस्व परिव्यय के रूप में 1,34,456.36 करोड़ रुपये और पूंजीगत परिव्यय के रूप में 55,420.25 करोड़ रुपये शामिल है जो कि कुल बजट का क्रमशः 70.81 प्रतिशत और 29.19 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में बताया कि डिफॉल्टर किसान जिनकी संख्यस 5 लाख 47 हजार है जिनका ऋण भुगतान जो किसान 30 सितंबर 2023 तक का कर्ज 31 मई 2024 तक जमा कराते हैं उनका ब्याज और पैनेल्टी माफ होगा। 



जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह चैहान ने बताया कि वर्ष 2024-25 में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की भी पूंजीगत बुनियादी ढांचे के निर्माण पर 8,119.24 करोड़ रुपये की राशि खर्च करने की योजना है। कुल मिलाकर, इस वर्ष के लिए हमारा परिव्यय 63,539.49 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। इस वर्ष के बजट में कोई नया कर प्रस्तावित नहीं है। उन्होंने कहा कि 1,16,638.90 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति का अनुमान लगाया गया है, जिसमें 84,551.10 करोड़ रुपये का कर राजस्व और 9,243.46 करोड़ रुपये गैर-कर राजस्व शामिल है। केंद्रीय कर का हिस्सा 13,332.23 करोड़ रुपये है और केन्द्रीय अनुदान सहायता 9,512.11 करोड़ रुपये है। उन्होने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री ने 8 नए राजकीय पशु अस्पताल और 18 नए राजकीय पशु औषधालय खोलने का प्रस्ताव भी रखा। उन्होने बताया कि इस बजट से समाज के सभी वर्गो और विशेषकर किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री किसानों का दर्द समझते है क्योंकि वे स्वयं किसान के बेटे है और उन्होने भी खेत में हल चलाया है। 

वहीं जिला मीडिया प्रभारी बिजेन्द्र डहीना व जिला सोशल मीडिया प्रभारी एडवोकेट नितेश अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत कुल 89,387 आवेदन विभागों द्वारा प्रेषित किए गए, जिनमें से 50,036 ऋण आवेदन बैैंकों द्वारा स्वीकृत किए गए हैं तथा 38,568 ऋण वितरित किए गए। उन्होने बताया कि हरियाणा कृषि उद्योग निगम द्वारा हर-हित स्टोर नामक खुदरा दुकानों के रूप में की एक अनूठी पहल की गई है। हरियाणा भर में हर-हित स्टोर्स के माध्यम से कुल लगभग 435 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित हुआ। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल खटटर ने हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना की घोषणा की गई इसके तहत गरीब परिवारों को हरियाणा रोडवेज की बसों में सालाना 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल खटटर ने बजट के माध्यम से बता दिया है कि भाजपा की प्रदेश सरकार किसानों व समाज के हर वर्ग के साथ है। इस बजट से सभी वर्गो को खासकर किसानों को व गरीब वग को विशेष लाभ मिलेगा।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति