ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। जिला पंचायत राज पदाधिकारी के आदेशानुसार पंचायत विकास सूचकांक पी डी आई विषय पर प्रशिक्षण अमरपुर, बांका, बाराहाट, बौंसी, बेलहर एवं चानन प्रखंड के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी का एकदिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जीपीएस मार्केट प्रथम तल बांका में सोनी कुमारी जिला सामाजिक विकास समन्वयक सा नोडल पदाधिकारी जिला पंचायत संसाधन केंद्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मालूम हो कि भारत सरकार के द्वारा सतत विकास के लक्ष्य के स्थानीयकरण के क्रियान्वयन की प्रगति के अनुसार वन एवं पंचायत में हो रहे विकास के मूल्यांकन के लिए पंचायत विकास सूचकांक को विकसित किया गया है। इसका
आकलन सरकार के द्वारा तय 9 थीम्स व 577 स्थानीय इंडिकेटर के आधार पर होना है। जिसको लेकर पंचायती राज विभाग के निर्देश पर जिले के पंचायती राज विभाग द्वारा दूसरे चरण में पंचायत विकास सूचकांक पी डी आई का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण जिला सामाजिक विकास नोडल पदाधिकारी सोनी कुमारी, प्रखंड कार्यपालक सहायक पंचायती राज बौंसी हिमांशु कुमार, प्रखंड कार्यपालक सहायक बाराहाट गौतम कुमार, यूको आर एस ए टी आई दीपाली सिन्हा, टीम कोऑर्डिनेटर कटोरिया दृष्टि मंडलोई, गांधी फॉलो पिरामल फाऊंडेशन तारकेश्वर प्रजापति, सुधांशु कुमार एवं गांधी फॉलो पिरामिड फाउंडेशन के स्वप्निल वाढ़ई के द्वारा दी गई। मालूम हो कि प्रशिक्षण 12 फरवरी 2024 से प्रारंभ हुई है। जो 20 फरवरी 2024 तक चलेगी।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें