ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। जिला पंचायत राज पदाधिकारी, बांका के आदेशानुसार पंचायत विकास सूचकांक (पी० डी० आई०) विषय पर 6 प्रखण्डों के क्रमशः अमरपुर, बांका, बाराहाट, बेलहर, बौंसी एवं चांदन के सभी कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार का एक दिवसीय गैर आवासीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जे०पी०एस० मार्केट , प्रथम तल, बांका में सोनी कुमारी, जिला सामाजिक विकास समन्वयक -सह- नोडल पदाधिकारी, जिला पंचायत संसाधन केंद्र, बांका की अध्यक्षता में किया गया। प्रशिक्षण में बताया गया की पी० डी० आई० बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है और आपके पंचायत का रिपोर्ट कार्ड इसी से बनेगा जानकारी देते हुए बताया की, प्रशिक्षण में
प्रशिक्षुओं की संख्या अच्छी रही। प्रशिक्षक के रूप में हिमांशु कुमार, प्रखण्ड कार्यपालक सहायक, (पंचायती राज), प्रखण्ड -बौंसी, गौतम कुमार, प्रखण्ड कार्यपालक सहायक, (पंचायती राज), प्रखण्ड -बाराहाट, दीपाली सिन्हा, यूको रेस्टी, प्रखण्ड -बाराहाट, दृष्टि मंडलोई, टीम कार्डिनेटर प्रदान, प्रखण्ड - कटोरिया, तारकेश्वर प्रजापति, गांधी फेलो, (पिरामल फाउंडेशन), स्वप्निल वादई, गांधी फेलो, (पिरामल फाउंडेशन) के थे। कार्यक्रम का आयोजन यूनिक क्रिएटिव एजुकेशनल सोसाइटी के द्वारा किया गया। बताया गया की जिला पंचायत राज पदाधिकारी, बांका के निर्देश पर पी० डी० आई० विषय पर शत प्रतिशत प्रतिभागी को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। यह प्रशिक्षण दिनांक 12/02/2024 से प्रारंभ हुआ है। जो दिनांक 20/02/2024 तक चलेगा।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें