रेवाड़ी में राव अभय सिंह चौक स्थित ब्लिस बाउंड्रा इंटरनेशनल स्मार्ट स्कूल में दस फरवरी को आयोजित अंतर विद्यालय ड्राइंग कंपीटीशन में आयु वर्ग 10 से 12 वर्ष के छात्रों में से जौनावास स्थित डीपीएस स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा अनुराधा अग्रवाल सुपुत्री श्रीमती शालिनी अग्रवाल सुपुत्री मोहित अग्रवाल एडवोकेट ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उसे ब्लिस स्कूल के निदेशक रूपेश बाऊन्ट्रा द्वारा सर्टिफिकेट, ट्रॉफी और 3100 की नकद राशि देकर अनुराधा को पुरस्कृत किया गया। छात्रा अनुराधा ने अपनी ड्राइंग मंडाला आर्ट पर बनाई थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें