राजकीय माध्यमिक विद्यालय राजपुरा इस्तमुरार में विद्यार्थियों का दौड़ कंपटीशन करवाया गया जिसमें हर्डल रेस, मेंढक रेस, बोरी रेस, लॉन्ग जंप, हाई जंप क्रियाएं करवाई गई जिसमें छठी, सातवीं व आठवीं के बच्चों ने बढ- चढ़कर भाग लिया । श्रीमती सरोज कुमारी पीटीआई के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया विद्यार्थियों में छवि, मीना, भविष्य, तरुण दीपांशु, हर्षिल, इशिका, साक्षी साक्षी, नव्या व मुस्कान ने आत्मविश्वास के साथ हर इवेंट में पर चढ़कर भाग लिया।
मुख्याध्यापक श्रीमती संतोष कुमारी ने बताया की शारीरिक अभ्यास से शरीर स्वस्थ रहने के साथ-साथ मेमोरी भी बढ़ती है जो कि विद्यार्थियों के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है शारीरिक क्रियाएं करने से दिमाग तेज होता है और थकान नहीं होती इसके साथ-साथ पढ़ाई में भी रुचि बढ़ती है इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ में श्रीमती सविता कुमारी, रेखा यादव , रजनी यादव, भूप सिंह व बाबू विक्रम उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें