ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। इंटरमीडिएट की तीन परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को भी शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई। तीनों परीक्षा केदो पर इंटर के परीक्षा में 27 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा में बौंसी के तीनों परीक्षा केन्द्रों पर 1856 परीक्षार्थियों में से 1829 परीक्षार्थियों ने दोनों पालियों में
परीक्षा दिया। जबकि 27 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में भौतिकी की परीक्षा ली गई। जबकि दूसरी पाली में में भूगोल की परीक्षा ली गई। जबकि सीएम कॉलेज में कॉमर्स की परीक्षा ली गई। एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू विद्यालय के परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक डॉ सरिता घोष, सीएनडी उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक अरविंद कुमार सिंह और सीएम कॉलेज के केंद्राधीक्षक उमेश चंद्र राय ने बताया कि, दोनों पालियों में शांतिपूर्ण ढंग से और कदाचार मुक्त परीक्षा ली गई। जबकि तीनों परीक्षा केन्द्रों पर दोनों पालियों की परीक्षा में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें