ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी पुलिस ने भारी मात्रा में देसी शराब के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी देते हुए बौंसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर भागा गांव में छापेमारी कर 40 लीटर देशी शराब के साथ सोमय हेंब्रम के पुत्र सुनील हेंब्रम और राजू हेंब्रम की पत्नी अंजूकिस्कू को
गिरफ्तार किया गया है। मामले में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारी का रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, जिसके बाद जेल भेज दिया गया। छापेमारी टीम में एसआई ज्योति कुमारी के साथ थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी और कांस्टेबल शामिल थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें