ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी पुलिस ने 45 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब व्यापारी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बौंसी थाना क्षेत्र के अंबोना गांव में शराब का कारोबार हो रहा है। जिसके बाद थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के निर्देश पर एसआई अमित कुमार सिंह को पुलिस बल के साथ छापेमारी के लिए भेजा गया। गांव में छापेमारी के दौरान देखा गया कि एक व्यक्ति ग्रामीण सड़क के किनारे कुछ प्लास्टिक के डब्बे के साथ बैठा हुआ था। पुलिस बल को देखते हुए व्यक्ति भागने लगा। हालांकि पुलिस के द्वारा
व्यक्ति को खदेर कर पकड़ लिया गया। जब प्लास्टिक के डिब्बे के पास जाकर देखा गया तो प्लास्टिक के डब्बे में शराब की गंध आ रही थी। तब सभी प्लास्टिक के डब्बे की जांच की गई तो 10-10 लीटर वाले दो प्लास्टिक के गैलन में करीब 20 लीटर एवं पांच पांच लीटर वाले प्लास्टिक के पांच गैलन में करीब 25 लीटर कुल मिलाकर 45 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया। साथ ही बौंसी थाना क्षेत्र के अंबोना गांव निवासी स्वर्गीय जगन हेंब्रम के 50 वर्षीय पुत्र बुद्धि लाल हेंब्रम को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार शराब व्यापारी को जेल भेज दिया है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें