Bounsi News: प्रखंड प्रमुख ने विद्यालय की कुव्यवस्था से संबंधित डी एम को लिखा पत्र

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरुवा में बौंसी प्रखंड प्रमुख बिरसा सोरेन आदि जनप्रतिनियों के साथ शनिवार 17 फरवरी को औचक निरिक्षण किया. निरिक्षण के क्रम में विद्यालय की कुव्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए विद्यालय की विधि व्यव्स्था का जायजा लिया. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया की विद्यालय शिक्षक समय पर  ना हीं पहुंचते हैं और ना ही मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार चलाते है, जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले 




बच्चे की स्थिती दिन पर दिन दयनीय बनती जा रही है. यहा तक की विद्यालय की रखरखाव में अनियमितता के कारण भवन जर्जर के हालात पर खड़ा हैं. भवन जर्जर होने के कभी भी कोई अप्रिय घटना होने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रखंड प्रमुख बिरसा सोरेन ने विद्यालय के प्रधानाचार्य से पुछे जाने पर संतोषजनक जवाब नही मिलने पर जिला प्रशासन सहित अपर मुख्य सचिव पटना, जिला शिक्षा पदाधिकारी बांका,प्रखंड विकास पदाधिकारी बौंसी, एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बौंसी को पत्रांक देकर जांच कर कार्रवाई करने का अपील किया. ताकी बच्चे का भविष्य बना रहे।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति