ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी पुलिस ने विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर बौंसी बाजार के गांधी चौक से पिट्ठू बैग लटका कर पैदल जा रहे एक युवक को शक के आधार पर रोका गया। जब उसके बैग की तलाशी ली गयी तो उससे 4.8 लीटर विदेशी
शराब बरामद की गयी। छापेमारी जांच का काम बौंसी थाना के एसआई अनिरुद्ध कुमार और कांस्टेबल के द्वारा किया गया। पूछताछ के क्रम में युवक ने अपना नाम राहुल राज, पिता कैलाश मंडल, बाराहाट थाना क्षेत्र के औरिया गांव का रहने वाला बताया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक पर दिसंबर 2023 में पंजवारा और जनवरी 2024 में बाराहाट थाना में भी मध निषेध के मामले में प्राथमिकी हो चुकी है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। गिरफ्तार युवक का स्वास्थ्य जांच के बाद जेल भेज दिया गया।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें