ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बौंसी के कक्षा चतुर्थ से दशम् तक के भैया बहनों को देश- दर्शन परिभ्रमण हेतु रविवार को नंदन पहाड़ तथा तपोवन का भ्रमण कराया गया। कुल इक्यासी भैया-बहनों के साथ आचार्यगण तथा समिति सदस्यों की सहभागिता रही। सर्वप्रथम भैया -बहनों को नंदन
पहाड़ का तत्पश्चात् तपोवन का परिभ्रमण कराया गया। वहां के ऐतिहासिक तथ्यों से भैया- बहनों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर भैया कमल, शिवम, हर्ष, पीयूष, रौशन,आनंद, बहन शान्वी, मानसी, वर्षा, सृष्टि,अवंतिका आदि थी। स्थानीय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष जलधर हरिजन, सदस्या रेखा कुमारी प्रधानाचार्य झुन्नु तिवारी, आचार्य बासुकी प्रसाद साह, दीपक कुमार, उदय कुमार सिन्हा, अंजनी कुमार, सुमन प्रसाद सिन्हा, विवेकानंद झा,आचार्या रानी मिश्रा, रुचि कुमारी, शिखा ठाकुर तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें