ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी प्रखंड अंतर्गत गुरुधाम में सोमवार को शिव पंचायतन पूजन एवं यज्ञ हवन आहुति के साथ सात दिवसीय वसंतोत्सव का विधिवत समापन हो गया। ढोल, नगाड़ा, घंटा, की धुन पर प्रातः गणेश वंदना स्तुति भजन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसके बाद वैदिक अनुष्ठान के बीच शिव पंचायतन कार्यक्रम आयोजित किया गया। वेद विद्यापीठ के पंडित देवनारायण शर्मा के नेतृत्व में शिव पंचायतन पूजा अर्चना एवं हवन की आहुति दी गई। वैदिक मंत्रोच्चारण से गुरु धाम का वातावरण भक्तिमय बना हुआ था। शिव पंचायतन के उपरांत मातृ
छाया मंदिर परिसर में बनाए गए हवन कुंड में धार्मिक अनुष्ठान के बीच सपत्नीक प्रभात कुमार सान्याल एवं योगी राज भूपेंद्र नाथ सान्याल महाशय की पौत्री गुरु माता देवसेना चक्रवर्ती, शेषाद्री चक्रवर्ती, बबली पाठक सहित अन्य श्रद्धालु शिष्यों ने हवन की आहुति में भाग लिया। हवन कार्यक्रम में शिव नारायण पांडे, नंदन शर्मा, राम भजन मिश्रा मुख्य रूप से मौजूद थे। मौके पर वेद विद्यापीठ ब्रह्मचारी शिष्यों ने वेद पाठ का कार्य किया। गुरुधाम स्टेट के ऋषिकेश पांडे आयोजन समिति के शशि शेखर त्रिवेदी सहित पंडित गंगाधर मिश्रा,श्याम सिंह, राजीव पांडे सहित काफी संख्या में गुरु भाई बहन हवन कार्यक्रम में शामिल हुए।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें