ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। अंबेडकर विचार मंच के सक्रिय एवं कर्मठ सदस्य प्रदीप दास और प्रकाश दास जी के सक्रिय भूमिका एवं देखरेख तथा रंजन दास जी के मंच संचालन में अंबेडकर विचार मंच बौंसी के बैनर तले संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के अवसर पर ग्राम बगडुम्बा में कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसकी शुरुआत अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष धनंजय दास, सचिव कमल किशोर, महिला अध्यक्ष गौरी देवी, राजद प्रखंड अध्यक्ष पंकज दास, समाजसेवी मनीष अग्रवाल के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन तथा जुझारू, कर्मठ सदस्य मनोज दास के सुंदर स्वागत गान के द्वारा किया गया। इस मौके पर अंबेडकर विचार मंच के अभिभावक परमेश्वर दास ने रविदास जी को भारत के उच्च कोटि के संत बताया। राजद प्रखंड अध्यक्ष पंकज दास एवं मुकेश हरि द्वारा रविदास जी की जीवनी पर गहराई से प्रकाश डालते हुए उनकी जीवन की कठिनाइयां को उजागर किया गया और उनके रास्ते पर चलने के लिए सभी को प्रेरित किया। साथ ही साथ समाजसेवी मनीष अग्रवाल ने कहा कि
कोई जाति उच्च नीच नहीं होता,सभी एक समान होते है। सचिव कमल किशोर ने ग्रामीणों को जागृत करते हुए कहा की जिस तरह संत रविदास जी विषम परिस्थिति में भी अपने समाज को आगे बढ़ाने का काम किए उसी तरह आप सभी ग्रामीण भी अपने समाज को आगे बढ़ाएं साथ में महिला अध्यक्ष गौरी देवी द्वारा महिलाओं को जागृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष धनंजय दास ने ग्रामीणों को शपथ दिलाते हुए अपने-अपने घर में संत रविदास जी के नाम पर एक प्रज्वलित करने की बात कहा गया और वयोवृद्ध वरिष्ठ अध्यक्ष मदन मेहरा द्वारा आशीर्वचन कहा गया। इस दौरान जयलाल दास,कपिल दास,तुलसी दास,पंकज भारती,पवन दास, अरविंद दास, रामदास, पिंटूदास, अविनाश, रामदेव यादव, लोधी पासवान, अशोकदास, जय कृष्ण दास, संजय दास, शंकर दास सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें