ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। अवैध बालू लागे ट्रैक्टर चालक एवं ट्रैक्टर मलिक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया गया है कि रविवार देर रात बौंसी थाना क्षेत्र के सिमरा मोड पर वाहन जांच के क्रम में एक ट्रैक्टर जिस पर अवैघ बालू लोड था। जो काफी तेजी से आ रहा था। पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर का चालक काफी तेज गति से ट्रैक्टर को भागने लगा। भगाने के क्रम में उक्त ट्रैक्टर एक पेड़ से टकरा गया। जिससे ट्रैक्टर का एक आगे वाला चक्का टूटकर
निकल गया। उक्त बालू लोड ट्रैक्टर के पेड़ से टकराने के बाद चालक ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से फरार होने में सफल रहा। हालांकि पुलिस बल के द्वारा चालक को पकड़ने का भी प्रयास किया गया। परंतु अंधेरे का फायदा उठाकर चालक भागने में सफल रहा। इसके बाद पुलिस ने अवैध बालू लगे ट्रैक्टर की तलाशी ली तो किसी भी प्रकार का कागजात नहीं पाया गया। इसके बाद बालू लागे ट्रैक्टर को बौंसी थाना लाया गया। इसके बाद अवैध बालू लदे ट्रैक्टर, ट्रैक्टर चालक एवं ट्रैक्टर मालिक पर प्राथमिक की दर्ज की गई।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें