ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी प्रखंड के कुडरो पंचायत अंतर्गत मरसा गांव में जिला प्रशासन बॉंका द्वारा चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया। एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में छात्रा ऋटि, खुशबू, मुस्कान खातून, नासरीन और तुलसी ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। दीर्घा में बैठे छात्राओं से मिलकर जिलाधिकारी ने छात्राओं की क्लास से संबंधित जानकारी ली। मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिलाधिकारी ने पच्चीस छात्राओं के बीच स्कूल बैग का मुफ्त वितरण किया गया। छात्राओं ने ईवीएम मशीन और वीभी पैड द्वारा होने वाली चुनाव से संबंधित व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त किया। छात्राओं ने
जिलाधिकारी से बालिका शिक्षा हेतु बेहतर अध्ययन हेतु बालिका छात्रावास का भी मांग को रखा। मौके पर वरीय शिक्षक पवन कुमार त्रिभुवन ने डीडीसी बॉंका के आदेश पर मतदाता जागरूकता हेतु संबोधित करने को कहा गया। अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र में जनता के पास अधिकार होता है कि अपना कीमती वोट देकर बेहतर सरकार के गठन में सहयोग करें। यह तभी होगा जब अठारह वर्ष के सभी मतदाता, मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करायेंगे। वोट की ताकत को समझना होगा। लोगों में मतदाता जागरूकता बहुत जरूरी है। मौके पर वरीय शिक्षक पवन कुमार त्रिभुवन, शिक्षिका अंजनी कुमारी, गिरिधर पासवान छात्रा तुलसी, मुस्कान खातून, नासरीन खातून, कल्पना, ख़ुशी, वर्षा,अंशु, ऋतु,मोनिका, रिमझिम,परी, स्नेहा,अनु, करूणा सहित अन्य छात्राएं मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें