ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 भाया भीठा पाठक टोला में सोमवार को जेसीबी और मजदूर लगाकर नाला साफ सफाई का कार्य नगर पंचायत के तरफ से शुभ आरंभ किया गया। मालूम हो की बौंसी के मुख्य बाजार से भाया भीठा पाठक टोला तक नाले का निर्माण जिला परिषद के द्वारा कई वर्ष पूर्व करवाया गया था। जिससे बाजार की सारी गंदगी बहकर इसी मुख्य नाले से जाती थी। विदित हो कि नाला निर्माण कार्य के बाद इस नाले की सफाई एक भी बार नहीं होने के कारण नाले में पूरी तरह से गंदगी जमा हो गई थी। जिसकी वजह से
थोड़ी सी बारिश के अलावे बाजार की ओर से आने वाले गंदे पानी के कारण वार्ड 14 पाठक टोला में रहने वाले आम जनों को बदबूदार गंदी हवाओं के परिवेश में रहना मजबूरी बन गई थी। जिसके लिए वार्ड 14 में रहने वाले लोगों के द्वारा कई बार इसकी शिकायत भी की गई थी। साथ ही नाले से बहने वाले गंदे पानी और साफ सफाई के बारे में कई अखबारों में प्रमुखता के साथ खबर को प्रकाशित भी किया गया था। जिसको लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल भारती ने आगे बढ़कर इस कार्य को करवाने का जिम्मा उठाया। मौके पर वार्ड 14 के वार्ड पार्षद अमीर पाठक एवं प्रतिनिधि संतोष कुमार साह मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें