ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। डीआरएम विकास चौबे ने मंदार हिल रेलवे स्थित जर्जर स्थिति में पहुंच चुके यात्री निवास का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस भवन को आईआरसीटी को सौंप दिया जायेगा। जबकि वीआईपी गेस्ट हाउस को रिटायरिंग रूम में तब्दील किया जाएगा। एक करोड़ 30 लाख रुपए की आवंटित राशि से मंदार हिल रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, बिजली, पानी, सड़क बनवाने के अलावे यात्रियों को सुविधा के लिए 11 मीटर लंबा चौडा बैटिंग रूम का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। स्टेशन में सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया
जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रोजेक्ट मैनेजर (गति शक्ति इकाई) आर वी नागरावल, वरिष्ठ मंडल अभियंता नीरज कुमार वर्मा, वरिष्ठ मंडल संरक्षा पदाधिकारी बीबीपी कुशवाहा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूर संचार अभियंता आदित्य अंबर, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता सत्येंद्र कुमार तिवारी, वरिष्ठ मंडल यात्रिक अभियंता पावर सिद्धार्य, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता सुजीत कुमार अनुज, एरिया ऑफिसर भागलपुर सचिन कुमार, सहायक वाणिज्यिक प्रबंधक मालदा विजय सिंह, अवर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भागलपुर डॉक्टर सत्येंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें