Bounsi News: विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, तीन वाहन जब्त

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी पुलिस के द्वारा दो अलग-अलग जगह से 776. 625 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भलजोर चेक पोस्ट पर एसआई अनिरुद्ध कुमार, कमलेश कुमार साहनी और ज्योति कुमारी के अलावा अमित सिंह को वाहन जांच में लगाया गया था। इसी दौरान आलू लदे पिकअप वाहन। पर शराब आने की सूचना मिली थी। पुलिस बल के द्वारा वाहन को रोककर तलाशी ली गई तो आलू की बोरी के नीचे से 675 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी। साथ ही शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ़्तार तस्कर की पहचान झारखंड के डोरंडा 


थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा घाघरा नामकुम रोड निवासी रविंद्र नाथ मुखर्जी के पुत्र नरेंद्र मुखर्जी के रूप में हुई है। वहीं दूसरी ओर नयागांव समीप वाहन जांच के दौरान एक कार से 101.625 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी। पुलिस को देखने के साथ ही कार चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। वहीं इस मामले में पुलिस ने बौंसी थाना क्षेत्र के अचारज गांव से एक मोटरसाइकिल को जप्त किया है। बताया जाता है कि यह शराब से लदे कार की सुरक्षा में चल रहा था। हालांकि पुलिस को देखने के साथ मोटरसाइकिल चालक मौके से फरार हो गया।  मामले में तीन वाहन को भी जप्त किया गया है। मामले में मध् निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया है।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति